ऋषिश्रृंग

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ऋषिश्रृंग संज्ञा पुं॰ [सं॰ ऋष्यशृङ्ग] एक ऋषि जो विभांडक ऋषि के पुत्र थे । विशेष—इनकी उत्पत्ति एक मृगी से कही गई है । इनको एक छोटी सींग थी जिससे इनका यह नाम पड़ा । अंग देश के लोमावाद राजा की पालिता कन्या शांता, दशारथ की पुत्री थी, इनको ब्याही गई थी ।