सामग्री पर जाएँ

हातिम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हातिम संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. निपुण व्यक्ति । चतुर या कुशल व्यक्ति ।

२. किसी काम में पक्का आदमी । उस्ताद । जैसे,—वह लड़ने में बड़े हातिम हैं ।

३. एक प्राचीन अरब सरदार जो बड़ा दानी, परोपकारी और उदार प्रसिद्ध है । मुहा॰—हातिम की कबर पर लात मारना = बहुत अधिक उदारता या परोपकार करना । (व्यंग्य में प्रयुक्त) ।

४. वह जो अत्यंत परोपकारी हो । परोपकारी व्यक्ति ।

५. अत्यंत दानी मनुष्य । अत्यंत उदार मनुष्य ।